YouTube से लाखो रूपया हर महीने कामना कोई बड़ी बात नहीं है। बस आपको काफी मेहनत करनी पड़ती है, थोड़ी research करनी पड़ती है और अच्छी videos बनानी पड़ती है।
अगर आप भी 2021 में अपना channel बना कर लाखो रूपया कमाना चाहते है, आप मेहनत भी कर सकते है और रिसर्च भी कर सकते है लेकिन आप camera के सामने आना नहीं चाहते। चाहे आप एक लड़का हो या एक लड़की हो आप अपना चेहरा दिखाना नहीं चाहते हो।
तो आज हम आपको 21 ऐसे Topics या Niche बताने वाले है जिन पर अगर आज आप अपना YouTube Channel शुरू करते है, थोड़ी मेहनत करते है और आपकी आवाज में वो बात है तो आप जरूर grow कर सकते है।
वैसे तो दुनिया भर के ऐसे topics है जिन पर आप बिना चेहरा दिखाए videos बना सकते है लेकिन उनमे competition आपको काफी ज्यादा देखने को मिलेगा। तो चलिए देखते है
Top 21 YouTube Channel Ideas Without Showing Face
Software Tutorial
दुनिया भर के ऐसे softwares है जिनके बारे में आप कही से सिख भी सकते है अगर आपको उनके बारे में पता नहीं है तो। लेकिन अगर आपको काफी सारे softwares के बारे में अच्छी नॉलेज है तो आप अपनी knowledge को लोगो में बाट सकते हो।
जैसे की Adobe Premiere Pro, After Effects, Photoshop जैसे हजारो software है जिनके बारे में आप videos बना सकते है। आप चाहे तो ज़िंदगी भर tutorial बना सकते है आपको कभी भी topics की कमी नहीं होगी।
Business Case Study
इस तरह के channel काफी ज्यादा चलते है और साथ ही आपको भी काफी कुछ सिखने को मिलेगा। जैसे Parle-G कैसे सफल हुआ, Jio कैसे सफल हुआ, Nokia कैसे डूब गया। इस तरह के business case studies अगर आप बनाते है तो भी आपको चेहरा दिखने की जरुरत नहीं है।
Motivational
Motivation की जरुरत हर किसी को होती है हर कोई अपनी अलग ही परेशानी में बैठा होता है। किसी को job नहीं मिल रही तो किसी का प्यार सफल नहीं हो रहा, किसी के हाथो में पैसे ही नहीं आते तो किसी के टिकते नहीं। हर किसी को मोटिवेशन की जरुरत पड़ती ही है तो आप एक motivational channel बना सकते है।
History
अगर आपको history में अच्छी knowledge है तो इसके बारे में videos बना सकते है। हमारे भारत देश में काफी कुछ है बताने के लिए, आप historical places के बार में बता सकते है, historical युद्ध के बारे में बता सकते है। आप बोरिंग से टॉपिक को मजेदार तरीके से लोगो के सामने रख सकते है।
Celebrity Lifestyle
अपने पसंदीदा star के बारे में हर कोई जानना चाहता है आप उनके बारे में, उनके net worth के बारे में videos बना सकते है। ऐसे topics कितने ज्यादा चलते है शायद ये आपको बताने की जरुरत नहीं है। ऐसे videos पर millions में views आते है और इन्हे शेयर भी काफी ज्यादा किया जाता है।
ऐसे channel के लिए आपको काफी आसानी से अपने topics मिल जाते है। आपको सिर्फ news या बड़े celeb channels को follow करना है और किसी एक topic को चुन कर उस पर video बनाना है।
Riddles
अगर आपको पहेलियाँ पसंद है तो आप उसके बारे में अपना channel बना सकते है। इसमें आपको ज्यादा मेहनत करनी नहीं होती है, आपको कुछ पहेलियाँ बतानी है और लोगो को उनके जवाब देने के लिए कहना है। आप एक series की तरह भी चल सकते है या video के लास्ट में भी उनके जवाब दे सकते है। मतलब की आपको आज के पहेलियों के जवाब आने वाले वीडियो में देने है। इसी तरह लोग आपको follow भी करते रहेंगे।
Comparisons
आप special comparision का एक channel बना कर उसमे हर चीज को किसी दूसरे चीज के compare कर सकते है और इसका video बना सकते है। ऐसे topics लोगो को बड़े पसंद भी आते है। आपको topic को details में बताना है या short में ये आप के ऊपर depend करता है। अगर आप deep में बताते है तो आपको उसका फायदा जरूर मिलेगा।
Meditation
फिट रहना हर किसी को पसंद होता है, हर कोई चाहता है की वो healthy रहे है और उनकी सुबह फ्रेश जाए। अभी के समय में काफी लोग ऐसे है जो जिम तो नहीं जाते लेकिन घर में ही Meditation करते है और लोगो को ये काफी सुकून भी देता है साथ ही healthy भी रखता है। अगर आपको इस चीज की नॉलेज है तो आप लोगो को भी फिट रहने में मदद कर सकते है और खुद भी फिट रह सकते है।
Book Reviews
आपने शायद ऐसे channel काफी कम देखे होंगे, क्योंकि हर कोई book lover नहीं होता। लेकिन अगर किसी को किसी book की एहमियत बताई जाए तो वो उसे जरूर पढ़ेगा। साथ ही जो book lovers होते है आप उनके लिए अलग-अलग books के बारे में reviews भी कर सकते है। ऐसे में अगर आप भी एक book lover है तो आपको भी कुछ नया सिखने का और ज्यादा से ज्यादा book पढ़ने का मौका मिलेगा।
Pets
आज का युथ घर में किसी न किसी pet को लाना है, लेकिन उन्हें उनके बारे में ज्यादा पता नहीं होता। काफी तरह के pets होते है उनकी प्रजातियां होती है और उनकी खूबियों के साथ-साथ कमिया भी होती है। आप के foods में, उनकी care के बारे में और भी काफी ऐसी चीजे है जिनके बारे में आप बता सकते है।
Personality Development
काफी ऐसे लोग होते है जिन्हे लगता है की वो perfect नहीं है या वो अपने आप को एक परफेक्ट नहीं मानते है। ऐसे लोगो के लिए आप videos बना सकते है और उनको सही रास्ता दिखा सकते है। उनको आप खुद को कैसे improve करे, कैसे कपडे पहने किस तरह से बात-चित करे, लोगो के सामने कैसे behave करे, confidence के साथ बात कैसे करे इनके बारे में बता सकते है।
Life Hacks
बोहोत ऐसी चीजे होती है जो हम हर रोज करते है लेकिन आप उन्हें ही स्मार्ट तरीके से कैसे करे इसके बारे में बता सकते है। आपने काफी ऐसे international channels देखे होंगे जिनके videos पर millions में views आते है। आप ऐसे ही देसी life hacks के बारे में videos बना सकते है।
Science & Universe
लोगो को बड़ा अच्छा लगता है हमारे science और universe के बारे में जानना। आपने ऐसे channels भी काफी कम देखे होंगे लेकिन जितने भी देखे होंगे उनके videos को लाखो में views आते है। आपको काफी ऐसे sources मिल जाएंगे जहा से आप topics को लेकर उस पर अपना video बना सकते है। इतनी बड़ी दुनिया ही और उसमे ब्रम्हांड भी आपको कभी भी topic की कमी नहीं होगी।
Biography
Relationships
Scary Stories
Kids
Animation
Gaming
Podcasts
Screen Recording
Product Reviews