बचपन में चाचा जी ने कई बार कहा कि बेटा एक बार पढ़ाई खत्म कर लो फिर कमा लेना। किसी शादी पर मिलते थे तब भी यही बात, घर पर डिनर के लिए आते थे तब भी यही बात कि बेटा अभी पढ़ाई पर फोकस करो कमाने के लिए तो उम्र पड़ी है।
शुक्र है की हमने उनकी बात नहीं मानी इसलिए हम अपने करियर में आगे रह पाए, इसलिए हम अच्छी जॉब कर पाए और आज अच्छे से बिजनेस कर रहे है। आप जैसे कई लोगों का सवाल होता है कि सर कुछ ऐसा बताइए जो स्टूडेंट के लिए हो की हम पढ़ाई के साथ-साथ कमा भी पाए।
तो आज का ये आर्टिकल उन सब स्टूडेंट्स के लिए है जो कुछ कर दिखने का जज्बा रखते है, जो अपने एक्स्ट्रा टाइम को वेस्ट नहीं करना चाहते, उसको यूज करना चाहते हैं। जो पढ़ाई के साथ-साथ experience लेना चाहते हैं घर बैठे ऑनलाइन पैसे Earn करना चाहते हैं।
हम आपके साथ 21 ऐसे Ideas को शेयर करेंगे जिससे आपको फायदा हो नुकसान नहीं। हम चाहते है की आप पैसा कमाओ, आपके पास experience हो, आपको नॉलेज मिले की काम कैसे किया जाता है। जब तक आपकी पढ़ाई खत्म हो आपके bank में पैसे हो,आपके पास experience हो।
आप चाहो तो एक अच्छी जॉब से शुरू कर सको, आप चाहो तो पढ़ाई खत्म करते ही अपना बिजनेस शुरू कर सको। तो इन 21 Money Making Ideas में से आप वही चुनोगे जो आपके आज भी काम आए और फ्यूचर में भी काम और आप ऑनलाइन पैसे Earn कर सको।
Read Also: Blog क्या है और Blogger कैसे बने?
21 Ways to Earn Money Online for Students | Earn $100 Per Day
Freelancing
हमारीं कंपनी ने 5 लोगों को हायर किया है जो घर बैठे हैं हमारे लिए काम कर रहे हैं। हम उनको प्रोजेक्ट देते और वो प्रोजेक्ट पूरा करते हैं उसके बदले में हम उनको पैसे देते हैं। इस चीज को कहते हैं Freelancing मतलब की आप किसी कंपनी के Tied-Up नहीं हो, आप किसी कंपनी के Employee नहीं हो।
कंपनी या लोग आपको approach करते हैं, आपको काम देते, आप काम के बदले में पैसा लेते हो। Freelance Industry 2025 तक 20 से 30 billion-dollar की होने वाली है। Lockdown के बाद इसकी डिमांड और बढ़ेगी क्योंकि बहुत सारी कंपनियां पैसा बचाना चाहती है।
वो Freelancers को काम देना चाहेगी क्योंकि किसी employee को hire करना, उसकी सीट cost, उसके लिए office, उसके लिए laptop उसके लिए खर्चे। उससे ज्यादा सस्ता पड़ता है freelancer को काम देना। किस चीज की आप freelancing कर सकते हो? कौन सी ऐसी चीज है, services है जो घर बैठे दूसरों को दे सकते हो इसके बोहोत सारे ideas आपको इस आर्टिकल के अंदर मिलेंगे।
Virtual Assistant
संदीप एक बिजनेस बिल्ड करने की कोशिश कर रहा है, कंपनी चलाने की कोशिश कर रहे हैं। बोहोत सारे काम है उसके पास, काफी meetings arrenge करनी है, कॉल करनी है, operational चीजे मिस हो रही है, ढंग से मैनेज नहीं कर पा रहा नुकसान हो रहा है।
मतलब उसको जरूरत है एक assistant की लेकिन fulltime assistant वो afford नहीं कर सकता और इतने तरह के काम कितने तरह के assistant रखेगा। ऐसे केसेस में हजारो बिज़नेस को, हजारो फ्रेशनर्स को सर्विस देते है Virtual Assistant.
Virtual Assistant मतलब आप घर बैठे, फोन के जरिए, internet के जरिए किसी को assist कर रहे हो उसके काम में। मैंने भी जब शुरुआत की थी तो शुरू में इतने रिसोर्सेस नहीं होते थे, तो 1 साल मैंने एक Virtual Assistant के साथ ही काम किया था।
सिखने को बोहोत कुछ मिलता है क्योंकि जिसको आप assist कर रहे हो वो आपको कितनी सारी नॉलेज देगा, कितने सारा experience आपके साथ शेयर करेगा। आप जिस भी field में assist करना चाहते हो आप वो भी decide कर सकते हो।
Admin में करना चाहते हो, Operational में करना चाहते हो, Calling में करना चाहते हो, Social Media में किसी को assist करना चाहते हो। बोहोत सारी ऐसी साइट्स है जहा पर आप as a virtual assistant apply कर सकते हो।
Virtual Assistant Job Sites
Online Tuition
मेरे दो दोस्त है जो सुबह कॉलेज जाते थे दोपहर को वापस आते थे खाना खाते थे और वापस चले जाते। लेकिन कहा? वो होम tuition देते थे, लोगो के घर में जाकर उनको computer सिखाते थे। आप भी अगर किसी subject में अच्छे हो तो आप online tuition दे सकते है।
अगले 5 साल में ऑनलाइन एजुकेशन इंडस्ट्री $319 dollar की मार्केट बनने वाली है। Lockdown के टाइम में लोगों ने इसे except भी किया। Online Education अच्छी है ये लोगों ने समझा है, ये cost-effective भी है और इसमें बेनिफिट भी ज्यादा है। इंडिया में 30 करोड़ स्टूडेंट्स स्कूल जाते हैं।
आप सोचो कितना बड़ा Market है, आप जूनियर को पढ़ाना शुरू कर देते हो single-handedly अकेले, आज online सिखाते हो धीरे-धीरे इसमें ग्रो करते हुए अपने साथ और लोगो को जोड़ते हुए बहुत बड़ा एंटरप्राइज बना सकते हो।
Influencer
आप एक video influencer बन सकते हो। Videos इंडिया में बहुत तेजी से ग्रो कर रही है। उसका भी रीज़न है हमारी पॉपुलेशन ज्यादा है, मोबाइल फोन तेजी से स्प्रेड हो रहे है, इंटरनेट हमारे देश में दुनिया का सबसे सस्ता है। इस वजह से video content बहुत ज्यादा पॉपुलर हो रहा है। आपने देखा होगा हर कोई videos देखना पसंद करने लगा है। किसी भी चीज को पढ़ने की जगह उसका video देखना लोग पसंद करने लगे है।
लगभग 80% इंटरनेट का जो डाटा कंजप्शन है डाटा यूज़ है वो videos को जाता है। तो सोचो की intenrnet की कितनी बड़ी परसेंटेज videos को जाती है। आप आपके पसंदीदा subject के related, आपके skill के related, आपके hobby के related किस चीज के videos आप क्रिएट कर सकते हो। ये कुकिंग की हो सकती है, बायोलॉजी के रिलेटेड हो सकती है, Math सिखा सकते हो, आप अपना Art दिखा सकते हो, Craft दिखा सकते हो, कोई Instrument सीखा सकते हो जो आपको आता है उसके बारे में लोगों को videos के जरिए बता सकते हो।
कोई भी ऐसा टॉपिक जो लोगों को भी फायदा देता हो और आपको भी फायदा देता हो। जो आपको experience दे, आपकी रिसर्च आपकी, आपकी expertise को इनक्रीस करें। आप उसके related videos बना सकते हो। आपका प्रोफाइल स्ट्रांग होगा, आपका experience स्ट्रांग होगा, आप उसमे से business बिल्ड कर सकते हो आप एक ब्रांड बिल्ड कर सकते हो।
Blogging
मुझे अपना चेहरा आगे नहीं लेकर आना है, मुझे अपनी आवाज आगे नहीं लेकर आनी है मुझे लिखने का शौक है, मैं लिखना पसंद करता हूँ। तो आप Blogging की तरफ जा सकते हो, आप अपने आर्टिकल्स अपने टॉपिक के रिलेटेड चीजें Blog में लिख सकते हो। उसे किसी दूसरे की वेबसाइट पर डाल सकते हो या अपनी वेबसाइट बना सकते।
Blogging भी बहुत सारी चोइसेस देती हैऑनलाइन पैसे Earn करने की। आप Ad Revenue से कमा सकते हो, Affiliate से कमा सकते हो, Sponsored Posts से कमा सकते हो। थोड़ा competition ज्यादा है लेकिन इतना ज्यादा भी नहीं की आप success ना हो सको।
लोग पढ़ने की जगह Videos की तरफ शिफ्ट हो रहे है लेकिन अगर आपका पैशन है राइटिंग, आपको लिखना अच्छा लगता है, तो इंटरनेट तो Grow हो ही रहा है, Blogging grow हो रही है आप भी grow कर सकते हैं।
Internship
लाइट, कैमरा, एक्शन Career अगर movie है तो उसका जो Trailer है उसको कहते हैं इंटर्नशिप। आप Intern बन सकते हो, बहुत सारी कंपनी को, बोहोत सारे प्रोफेशनल को Intern की जरूरत रहती है। अकाउंटेंसी में हो सकता है, डिजाइनिंग में हो सकता है, डिजिटल मार्केटिंग हो सकता है, सेल्स में हो सकता है हजारो तरह की कंपनियां Interns को hire करती है।
INTERNSHALA.COM जैसी websites पर आप जा सकते हो और जो भी आपकी skill है, जो भी आपका प्रोफाइल है उसके related आप apply कर सकते हो।
Affiliate Marketing
हम बचपन से लोगो को suggest करते आ रहे है की भाई तुम ये खरीद लो ये बढ़िया है। सोचो अगर हमारे बताने से ही हमें उसका कमीशन मिल जाता तो आज हमारे पास कितना पैसा होता?
जब लोग आपके कहने पर कोई प्रोडक्ट या सर्विस खरीदते हैं तो आपको उसमें से कुछ कमीशन मिलती है। आप लोगों को अपनी वेबसाइट पर, अपने ब्लॉग पर, अपनी वीडियो में, अपने सोशल मीडिया pages में किसी प्रोडक्ट के बारे में बताते हो लोग उसको परचेज करते हैं तो आपको पैसे मिलते है।
Lockdown के दौरान अगर आप Affiliate Marketing कर रहे हैं तो आप Digital Products की कर सकते है, आप E-books की कर सकते है, Online Courses की कर सकते है। Lockdown के बाद आप किसी भी चीज कभी भी कहीं भी Affiliate Marketing कर सकते है।
आप अपने फील्ड के रिलेटेड देखो आप engineering कर रहे हो आपका softwares में इंटरेस्ट है तो softwares की affiliate marketing हो सकती है। आप Medical related कुछ कर रहे हो हेल्थ केयर प्रोडक्ट की affiliate marketing हो सकती है। MBA कर रहे हो, B.COM कर रहे हो, Finance में इंटरेस्ट है तो financial प्रोडक्ट्स की affiliate marketing कर ऑनलाइन पैसे earn कर सकते हो।
इस बात को हमेशा याद रखना की आपकी मेहनत आपको सिर्फ पैसा न दे बल्कि आपको ज़िन्दगी भर फायदा दे, आपको नॉलेज दे, experience दे।
Google Ads
अगली ऑप्शन उनके लिए है जिनका डिजिटल फील्ड में interest है। आपको पता ही होगा की हर बिज़नेस के लिए सेल्स और मार्केटिंग कितनी जरुरी है। अब छोटे-छोटे बिज़नेस भी समझना चाह रहे है की हम digitally कैसे मार्केटिंग करे। गूगल में कैसे हम ऊपर आ सकते है, Google Maps में कैसे अपने बिज़नेस को आगे लेकर आ सकते है। यहाँ पर एक बोहोत बड़ा स्कोप आता है की बिज़नेस digitally आगे तो बढ़ना चाहता है लेकिन कैसे बढे ये उन्हें पता नहीं है।
आप घर बैठे Google Ads एक्सपर्ट बन सकते है, इसे ऑनलाइन सिख सकते हो और ये सर्विस लोगो को दे सकते हो। कंपनियों के लिए आप freelance कर सकते हो उनके लिए ads चला सकते हो। आप अपनी मम्मी से बोल सकते हो की होम मेड चॉकलेट्स की डिमांड काफी बढ़ रही है आप चॉकलेट्स बनाओ बेचना मेरा काम है। मुझे पता है maps में ऊपर कैसे लेकर आना है और कैसे आगे बढ़ना है।
सोचो आपकी पढाई ख़तम होते-होते आपके पास कितना एक्सपीरियंस होगा, हो सकता है आपके पास अपना एक बिज़नेस हो।
Facebook Business Expert
Facebook में काफी तरह की ऑप्शन होती है, Facebook Business Manager को समझ सकते हो। कैसे Facebook और Instagram पर ads को चलाया जाता है। काफी ऐसी चीजे है जैसे Facebook Marketing, Facebook Sales, Revenue, Leads बोहोत कुछ है। आप धीरे-धीरे इन्हे सिख सकते हो उसकी भी सर्विस लोगो को दे सकते हो।
जिसे बेचना आता है न वो कभी भूखा नहीं मरता आपके अंदर अगर वो स्किल होगी की चीजों को कैसे digitally बेचा जाता है। एक बार आप Ad Expert बन गए फिर आप अपने अंडर Interns को रख सकते हो, अपने अंडर employees को रख सकते हो और पूरी डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी बना सकते हो।
Video Marketing
काफी सारे बिज़नेस, शॉपकीपर, रेस्टोरेंट, सलोन्स ने पूछा है की हम वीडियो से कैसे मार्केटिंग कर सकते है। हर कोई जनता है की 4G तेजी से फ़ैल रहा है, 5G आने की तयारी में है, videos ग्रो कर रही है। ऐसे में बोहोत सारी कंपनियां सीखना और समझना चाहती है की videos के जरिए हम कैसे मार्केटिंग कर सकते है।
तो आप video marketer बन सकते है जिसके अंदर आप ये समझोगे की कैसे video बनाई जाती है, कैसे रिसोर्सेस को जोड़ा जाता है, कैसे किसी ब्रैंड की video को लोगों के आगे लेकर जाया जाता है, उस ad को कैसे इंटरनेट पर डाला डाला जाता है। ये सब आप सिख सकते है और दुसरो को सीखा भी सकते है।
Translator
अगर आपको कोई भी Regional Language आती है तो आप ट्रांसलेशन सर्विस दे सकते हो। बोहोत सारी ऐसी कंपनियां है जो अपने कंटेंट को दूसरी language में ट्रांसलेट करना चाहती है।
वो अपनी वेबसाइट को तमिल में बनवाना चाह रहे है, पंजाबी में बनवाना चाह रहे है, वो अपनी ads को, अपने books को, अपने आर्टिकल्स को दूसरी language में ट्रांसलेट करना चाह रहे है।
अगर आपकी किसी भी regional language के ऊपर कमांड है तो आप इंटरनेट पर ट्रांसलेशन सर्विसेज दे सकते हो।
Network Marketing
Network marketing में ऐसी काफी कंपनियां है जिन्होंने कइयों की ज़िंदगिया बना दी है और ऐसी काफी कंपनियां है जिन्होंने लोगो का नुकसान भी किया। अगर आपका इंटरेस्ट बिज़नेस, फाइनेंस, मनी, प्रोडक्ट्स इन चीजों में है तो आप किसी अच्छी network marketing कंपनी को ज्वाइन कर सकते हो।
आपको बोहोत कुछ सिखने को मिल सकता है। कैसे लोगो से बात की जाती है, कैसे अप्प्रोच किया जाता है, रिलेशन कैसे बिल्ड करे जाते है, प्रोडक्ट्स कैसे काम करते है, सप्लाई चैन कैसे काम करती है। लेकिन कोई भी कंपनी ज्वाइन करने से पहले उसके बारे में अच्छे से जाने, वो कंपनी सही होनी चाहिए उसका फ्यूचर होना चाहिए।
Reseller
आप होलसेल से सामान लेकर घर बैठे ऑनलाइन उसे बेच सकते हो amazon, flipkart इस तरह की वेबसाइट पर। ये सब लोग already कर रहे है घर बैठे पैसे कमा रहे है। ई कॉमर्स तेजी से ग्रो कर रहा है, आपके आस-पास कितने ऐसे लोग है जिन्हे ये आदत हो गई है की चाहे जो भी हो उसे ऑनलाइन ही खरीदना है।
2026 तक ई कॉमर्स इंडस्ट्री $300 billion की हो जाएगी सिर्फ इंडिया में। आप भी इसका फायदा ले सकते है “तेरी क्या मेरी क्या शुभ काम में देरी क्या”
App Development
ये उनके लिए है जिनका Tech में इंटरेस्ट होता है CS में है, IT में है, EC में है इस तरह की चीजों में। हर इंसान के पास हाथ है, हाथ में फ़ोन है और फ़ोन apps है। 2019 में इंडिया में 1900 करोड़ app डाउनलोड हुई थी। हर ब्रांड, हर बिज़नेस चाहता है की उनका एक app हो। इसमें आप बोहोत सारी app development कंपनियों को freelance सर्विस दे सकते है।
उनको app developer की जरुरत होती है, आप घर बैठे app develop कर सकते हो ऑनलाइन पैसे earn कर सकते हो। आप इसके बारे में सिख सकते हो इसका फ्यूचर है ज़िन्दगी भर फायदा मिलेगा। इसके अलावा आप प्रोफेशनल को या बिज़नेस को app service भी दे सकते हो।
Web Developer
जब हम इंडिया की टियर-2 टियर-3 सिटीज़ में जाते है तो लोग से सुनने को मिलता है हमारी एक website तो होनी ही चाहिए। Web developer की छोटे शहरों में काफी डिमांड है क्योंकि ये चीज वहा इतनी ज्यादा एक्स्प्लोर नहीं हुई है।
इसे सीखना आसान है आप इसे सिख सकते हो उसके बाद web development service दे सकते हो। इसके साथ साथ app developing भी कर सकते हो, software developing भी कर सकते हो।
Meme Marketing
बोहोत सारी कंपनियां, बोहोत सारे ब्रांड्स, बोहोत सारे टीवी सीरीज, बोहोत सारे चैनल्स meme के जरिए लोगो तक पोहचते है। वो देख रहे है की ये एक lite तरीका है अपने आप को advertise करने का, अपने ब्रांड को लोगो तक पोहचने का।
Meme marketing चोरी-चोरी धीरे-धीरे आगे बढ़ती जा रही है। शायद ही आपको पता होगा की meme marketing की बड़ी-बड़ी एजेंसीज है। तो आप घर बैठे freelance सर्विस दे सकते हो और इससे भी ऑनलाइन पैसे earn कर सकते हो। जो कुछ क्रिएटिव हो, डिजिटल हो, सोशल मीडिया से रिलेटेड हो, फनी भी हो।
Content Writer
अगर आप लिखने में अच्छे हो तो आप कंटेंट राइटर बन सकते हो। बोहोत सारी ऐसी वेबसाइट है जिन्हे कंटेंट राइटर की जरुरत होती है। उन्हें एक कंटेट राइटर की जरुरत advertisement में होती है, मार्केटिंग में होती है, ब्लॉग को लिखने में भी कटेंट राइटर की जरुरत होती आप उनके लिए काम कर सकते हो।
Copywriting
जो लिखने में अच्छे है उनके लिए एक और टॉपिक है copywriting, कंटेंट राइटिंग और कॉपीरिटिंग में थोड़ा अंतर है, कंटेंट राइटिंग यूजर ओरिएंटेड है, यूजर तक पोहचाया जाता है, यूजर को माइंड में रख कर लिखा जाता है। कॉपीरिटिंग एडवरटाइजिंग में यूज़ होता है, लीडस् generate करने में होता है, सेल्स में यूज़ होता है।
कम शब्दों में किसी इमोशन को ट्रिगर करना, अपनी बात को लोगो तक पोहचना कॉपीरिटिंग होता है। इसे भी आप सिख सकते हो, जैसे-जैसे आप सीखते जाओगे आप अपनी सर्विस की फीस को बढ़ा सकते हो।
हम ऐसे लोगो को भी जानते है जो एक ईमेल लिखने का 15000/- लेते है लेकिन ये उनकी एक्सपर्टीज होती है।
Graphics Designer
Logo, Graphics, Design आप इन चीजों की सर्विस भी दे सकते हो और इसका काम आप घर बैठे कर सकते हो। ये भी ऐसी एक ऑप्शन है जिमसे बोहोत सारी कंपनियां है जिन्हे freelancing करने वाले चाहिए क्योकि पूरा महीना काम नहीं है।
इसके काफी tools है जिन्हे आप ऑनलाइन सिख सकते हो और अपनी एक्सपर्टीज को ग्रो कर सकते हो ऑनलाइन पैसे earn कर सकते हो।
Dropshipping
Dropshipping क्या है? आप प्रोडक्ट बेचते तो हो लेकिन आपको प्रोडक्ट अपने पास नहीं रखना। आपको प्रोडक्ट को भेजना नहीं है, कूरियर की सरदर्दी नहीं है, लोजिस्टिक्स की सरदर्दी नहीं है।
होलसेलर के पास प्रोडक्ट्स है आप उसके प्रोडक्ट्स को अपनी साइट पर या अपने डिजिटल स्टोर पर डाल सकते हो। उसके ऊपर अपना कमीशन लेते हो।
Social Media Influencer
आप चाहो तो Instagram, Facebook या youTube पर Influencer बन सकते हो। किसी भी टॉपिक, किसी भी केटेगरी या अपने पर्सनल ब्रांड को बिल्ड कर सकते हो। लेकिन सोशल मीडिया पर जो ट्रेडन चल रहा है उसके हिसाब से आपको चलना होगा।
हम सब जानते है की सोशल मीडिया comsumption बढ़ती ही जाएगी जो कभी कम होने वाली नहीं है। लोग सड़को पर आगे पीछे देख कर नहीं मोबाइल की स्क्रीन को देख कर चल रहे है।
तो जो भी स्टूडेंट्स लास्ट तक पढ़ रहे है हम उन सभी को शुक्रिया केहना चाहेंगे और congratulations करना चाहेंगे की आप सीरियस हो तभी तो यहाँ तक पढ़ा।
Bottom Line
आपको distract नहीं होना है आपको ये नहीं सोचना है की किसमे ज्यादा पैसा है ऐसा नहीं होना चाहिए। हमें सिर्फ शॉर्ट टाइम के लिए पैसा नहीं कामना है काफी लंबा चलना है, लंबे समय तक ऑनलाइन पैसे earn करना है।
तो कोई ऐसा decision मत लेना की आगे चल कर उसे quit कर दो। जो आपके लिए सही है, जिसमे आपको सच में फ्यूचर दीखता है, जिसमे आप दिल से काम कर सकते हो उसी को चुनो आप काफी आगे तक जाओगे।