YouTube Videos Ke Liye Copyright Free Music Kaise Download Kare?

  • Post author:
  • Post last modified:November 2021

जब हम YouTube की नई-नई शुरुआत करते है तो हमें काफी चीजे झेलनी पड़ती है। साथ ही काफी ऐसी चीजों का ध्यान भी रखना होता है ताकि हमें आगे चल कर कोई परेशानी झेलनी ना पड़े। पहले तो ऐसा होता था की अगर हम किसी video को अपने video में जोड़ने थे जो की हमारा नहीं है तो हमें उस video के ओनर से कॉपीराइट मिल जाता था। ऐसे में वो हमारे लिए काफी बड़ी चीज भी होती है क्योकि हम नए है और अगर अभी से ऐसे ही चलता रहा तो आगे क्या होगा। 

लेकिन कुछ समय पहले YouTube ने अपडेट को जारी किया था जिसमे उसने बताया था की हम कुछ हद तक दूसरे videos को हमारे video में जोड़ सकते है। ऐसे में हमें कोई परेशानी नहीं होगी और हमें copyright भी नहीं मिलेगा। आपने देखा होगा तब से काफी क्रिएटर्स अपने videos में छोटे-छोटे clips को इस्तेमाल कर रहे है और अपने videos को और भी मजेदार बना रहे है। 

साथ ही हमें YouTube Videos के लिए music भी चाहिए होता है जो हमारे video के बैकग्राउंड में हल्का-हल्का बजता रहता है। हलाकि music के लिए अभी तक YouTube ने कोई भी अपडेट जारी नहीं किया है।

Free YouTube Music के लिए हमें अभी भी काफी research करनी पड़ती है या एक ही music को काफी सारे Videos में इस्तेमाल करना पड़ता है। लेकिन इस problem का भी आज आपको हल मिलने वाला है।

Copyright Free Music On YouTube

हम आपको आज एक ऐसी वेबसाइट के बार में बताने जा रहे है जहा से आप YouTube Video के लिए Copyright Free Music Download कर सकते हो और अपने videos में इस्तेमाल कर सकते हो। आपको कोई भी प्रॉब्लम नहीं आएगी और किसी भी तरह का copyright claim आपको नहीं मिलेगा 

अगर आप एक YouTuber के साथ-साथ Blogger भी है तो आपको पता ही होगा की blogging में भी हमें Copyright Free Images की जरुरत होती है। एक काफी ऐसी websites है जो आपको free images प्रोवाइड करती है लेकिन एक website ऐसी है जो आपको Copyright Free Music भी प्रोवाइड करेगी आपके YouTube Videos के लिए। 

उस वेबसाइट का नाम है pixabay इस website का नाम आपने कभी न कभी सुना तो होगा। यहाँ हमें पहले सिर्फ free images ही मिलती थी लेकिन अब हमें free music भी मिलेगा। लेकिन आपको एक बात का ध्यान रखना होगा और वो है उस music के लइसेंस का। 

मतलब आपको ये देखना होगा की क्या वो music जिसे आप अपने YouTube videos में इस्तेमाल करने वाले हो क्या वो पूरी तरह से free है? क्या आप उसे कमर्शियल इस्तेमाल में ले सकते है? इसका जवाब आपको pixabay पर ही मिल जाएगा। 

कैसे? पहले आपको जाना है pixabay पर, उसके बाद आपको categories में से चुनना है music को और उसने बाद सर्च करना है आपको जो भी music चाहिए। 

Go to pixabay for free music for youtube video and choose category as music.

आपको जो भी music पसंद आता है उसे चेक करना है की वो personal और commercial यूज़ के लिए free है या नहीं है। 

Check selected music for youtube video is free for commercial and personal use.

आप YouTube के लिए उस music को ले रहे हो तो आपको ये देखना होगा की वो music commercial यूज़ के लिए फ्री है या नहीं है। आप उस music का इस्तेमाल commercial के लिए कर रहे हो क्योकि आप अपने channel को monetize कर रहे हो। तो आपको इस बात का ध्यान रखना होगा की वो music कम से कम commercial यूज़ के लिए free हो, तभी आप उसका इस्तेमाल करे। 

Conclusion

हमने देखा की YouTube Videos के लिए हम कहा से Copyright Free Music Download कर सकते है। साथ ही हमने ये भी देखा की हमें ये देखना है की जो भी music हम download करने वाले है वो commercial यूज़ के लिए भी free हो। अगर आप इन दो बातो का ध्यान रखते है तो आपको ढेर सारे music मिल जाएंगे अपने YouTube videos में इस्तेमाल करने के लिए और आपको कोई प्रॉब्लम भी नहीं आने वाली।

Leave a Reply