10+1 Lifetime Free Web Hosting 2021 in Hindi

  • Post author:
  • Post last modified:August 2022

दोस्तों काफी ऐसे लोग होते है जो सिर्फ पैसा नहीं होने की वजह से अपनी Blogging की Journey को शुरू नहीं करते है। वो ढूंढ़ते रहते है की कैसे हम free में अपनी साइट को host कर सकते है। आज हम आपको 10 + 1 Free Web Hosting Services के बारे में बताने वाले है जो की आपको पूरी तरह से फ्री मिलने वाली है। उनको इस्तेमाल कर के आप अपने blogging की journey को शुरू कर सकते है। 

दोस्तों होता क्या है की शुरुआत में हमें Website, Domain Name और Hosting के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं होता। ऐसे में हम सोचते है की हमारा पैसा वेस्ट न जाए, इसलिए हम free की hosting ढूंढ़ते है ताकि हम सभी चीजों को सिख भी सके और जब अच्छे से समझ जाए तो invest भी कर सके। 

तो चलो देखते है की कौनसी Hosting कंपनियां है जो हमें free में hosting service देती है, 

DREAMNIX 

  • Dreamnix में आपको किसी भी तरह की ad देखने को नहीं मिलेगा 
  • आपको 1GB का Disk Space भी मिलेगा, इसमें आप 1GB तक का data store कर सकते हो
  • 1GB/month का आपको Bandwidth दिया जाता है, इसमें traffic का थोड़ा बोहोत इशू देखने को मिल सकता है। लेकिन शुरुआत के लिए ये सही हो सकती है क्योंकि शुरू में इतना traffic नहीं होता। 
  • साथ ही आप 1 Website को host भी कर सकते हो 

5GBFREE (site not working now)

  • 5GBFree में आपको 5GB तक का storage मिलता है 
  • 20GB की Bandwidth मिलती है 
  • 3 MySQL database को बना सकते हो 
  • साथ ही cPanel भी दिया जाता है 
  • Auto Installer भी दिया जाता है, जिस तरह से आपको paid service में फीचर्स मिलते वही आपको इस hosting service में भी मिलते है और वो भी बिलकुल free 

FREEWEBHOSTINGAREA 

  • Free Web Hosting Area में आपको 1.5GB का storage मिलता है, जिसपे आप अपनी files, videos और बाकि की चीजे store कर सकते हो। 
  • साथ ही आपको Unlimited Bandwidth भी मिलती है, जितना भी traffic आपके साइट पर आएगा उसे ये hosting आसानी से हैंडल कर सकती है। 

HYPERPHP 

  • Hyper PHP में आपको 1GB की disk space 
  • साथ ही Subdomain का भी support मिलता है 
  • MySQL database का भी support आपको इसमें दिया जाता है 

BYETHOST 

  • Byte Host में आपको subdomains free में दिए जाते है 
  • 5BG की disk space भी मिलती है 
  • Unlimited Bandwidth भी इसमें आपको देखने को मिल जाती है 
  • साथ ही आपको 1 MySQL database भी मिल जाता है 

FREEHOSTING.COM 

  • इसमें आप 1 website को host कर सकते हो 
  • 10GB की आपको disk space मिल जाती है 
  • Unlimited bandwidth भी आपको दी जाती है 
  • साथ ही 1 MySQL database भी दिया जाता है 

FREEHOSTIA 

  • FreeHostia में आप 5 website को add कर सकते हो 
  • 250MB की disk space मिलेगी 
  • 6GB की bandwidth आपको इसमें देखने को मिल जाएगी।
  • साथ 1 MySQL का database भी आपको मिल जाएगा 

AWARDSPACE 

  • AwardSpace में आप 1 website को host कर सकते हो 
  • आपको 1GB का disk space भी दिया जाता है 
  • 5GB की bandwidth मिलती है 
  • MySQL का support आपको इसमें भी मिल जाता है 
  • साथ ही CMS Installer भी आपको इसमें दिया जाता है 

000WEBHOST 

  • इसमें आप 1 website को बना सकते हो 
  • 300MB का storage आपको इसमें मिल जाता है 
  • 3GB की bandwidth मिल जाएगी 
  • साथ ही 1 MySQL का database भी आपको इसमें देखने को मिल जाता है 

INFINITYFREE 

  • Infinity Free एक काफी popular free hosting सर्विस है 
  • इसमें आपको wordpress auto installer मिल जाता है 
  • Free subdomains भी आपको दिए जाते है 
  • Unlimited storage के साथ unlimited bandwidth भी आपको इसमें दी जाती है 
  • 400 MySQL databases को आप यहाँ बना सकते हो 

एक बात हम आपसे कहना चाहते है की Free Hosting वही लोग इस्तेमाल करे जिन्हे वेबसाइट बनाने का कोई भी idea नहीं है। अगर आप blogging को serious तरीके से करना चाहते हो और ढेर सारा पैसा कामना चाहते हो तो हम आपको कभी भी ये नहीं करेंगे की आप free की hosting को इस्तेमाल करे। 

ऐसी web hosting आपको ज्यादा support नहीं देती है। migration के लिए भी कोई अच्छा support ये नहीं करते है। Website Migration करते वक़्त आपके सभी links distroy होने के chances काफी होते है तो ऐसे में आपकी सारी मेहनत पर पानी फिर जाएगा। 

ऐसे में आप परेशान हो कर blogging को ख़राब कहोगे और शुरू करने से पहले ही ख़तम कर दोगे। इसलिए हम आपसे कहेंगे की आप अच्छी चीज को इस्तेमाल करे। 

अगर आप थोड़ी बोहोत मेहनत ज्यादा कर सकते है तो आप Google Blogger को इस्तेमाल कर सकते है। इसमें आपको Unlimited bandwidth, Unlimited website के साथ ढेर सारे features मिल जाते है। क्योंकि ये service google खुद देता है तो इसमें आपको security भी काफी तगड़ी मिल जाएगी। आपके साइट पर चाहे लाखों में traffic आए या करोड़ो में आपको चिंता करने की जरुरत नहीं पड़ेगी, गूगल उसे आसानी से हैंडल कर लेगा। 

क्योंकि Blogger के लिए गूगल खुद अपने servers इस्तेमाल करता है सभी चीजों को मैनेज करने के लिए। अगर आप देखोगे तो विदेशों में लगभग 30% से भी ज्यादा लोग Blogger को इस्तेमाल करते है और उनके blog की traffic की बात करे तो वो भी लाखों में होता है। तो आप Blogger को इस्तेमाल कर सकते है। 

Leave a Reply