How to Start a Robotics Company With Full Information? in Hindi

  • Post author:
  • Post last modified:August 2021

Robotics एक ऐसा फील्ड है जिसमें तेजी से ट्रांसफॉरमेशन हो रहा है और पहले जहां robots का यूज केवल इंडस्ट्रियल परपज के लिए किया जाता था अब वही पर robots burger भी बना रहे हैं, साफ सफाई भी कर रहे हैं और हर छोटा-बड़ा काम करने में इंसानों का हाथ बटाते है। यानि robot को लेकर के पहले हमारी जो imagination थी वह आज reality बनती जा रही है। ऐसे में इस एरिया में Scope और Business Opportunity भी काफी ज्यादा इनक्रीस हुई है और आने वाले समय में और भी तेजी से आगे बढ़ने वाली है। 

वैसे आपको पता होना चाहिए कि Robotics कंपनियां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री के अंडर आती है और robotics में robot का डिजाइन, कंस्ट्रक्शन, ऑपरेशन और यूज शामिल होता है। Robotics का गोल को ऐसी इंटेलिजेंट मशीन को डिजाइन करना होता है जो इंसानो की daily life को आसान बनाने में मदद कर सके। Safety परपस में भी robots का यूज किया जाता है, जिसे रेडियोएक्टिव मैटेरियल का इंस्पेक्शन करने में, बम डिटेक्शन में और डिएक्टिवेशन में।

इसी तरह मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस, स्पेस में और ऐसी जगहों पर भी robots का यूज किया जा रहा है जहां पर हम इंसानों का सरवाइव करना पॉसिबल नहीं है जैसे रेडिएशन में। Robotics कंपनीज highly complex robots बनाती है और उन्हें दूसरी कंपनी को इंडस्ट्रियल यूज और कंजूमर यूज़ के लिए सेल करती है। 

Top 10 Robotics Companies In The World

Honda Motor

  • Revenue: $142.4 billion
  • Market Cap: $42.6 billion
  • Assets: $188.5 billion
  • Number of employees: 219,722
  • Headquarters: Tokyo, Japan

Siemens AG

  • Revenue: $97.4 billion
  • Market Cap: $75.4 billion
  • Assets: $171 billion
  • Number of employees: 385,000
  • Headquarters: Munich, Germany

Sony (NYSE: SNE)

  • Revenue: $79.2 billion
  • Market Cap: $78.7 billion
  • Assets: $208.3 billion
  • Number of employees: 114,400
  • Headquarters: Tokyo, Japan

Denso Corp

  • Revenue: $47.4 billion
  • Market Cap: $227.6 billion
  • Assets: $52.4 billion
  • Number of employees: 171,992
  • Headquarters: Kariya, Japan

Midea Group

  • Revenue: $39.9 billion
  • Market Cap: $52.9 billion
  • Assets: $40 billion
  • Number of employees: 114,765
  • Headquarters: Foshan, China

ABB (NYSE: ABB)

  • Revenue: $28 billion
  • Market Cap: $401.62 million
  • Assets: $46.1 billion
  • Number of employees: 144,400
  • Headquarters: Zurich, Switzerland

Yamaha Motor

  • Revenue: $15.3 billion
  • Market Cap: $4.6 billion
  • Assets: $14.1 billion
  • Number of employees: 55,255
  • Headquarters: Iwata, Japan

Seiko Epson

  • Revenue: $9.9 billion
  • Market Cap: $5.6 billion
  • Assets: $9.4
  • Number of employees: 75,608
  • Headquarters: Suwa, Japan

KION Group

  • Revenue: $9.7 billion
  • Market Cap: $5.9 billion
  • Assets: $15.5 billion
  • Number of employees: 34,604
  • Headquarters: Frankfurt, Germany

Rockwell Automation (NYSE: ROK)

  • Revenue: $6.8 billion
  • Market Cap: $30.04 billion
  • Assets: $6.7 billion
  • Number of employees: 23,000
  • Headquarters: Milwaukee, Wisconsin

इंडिया भी इस एरिया में काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है, पहले तो इंडिया में robotics का इतना ज्यादा production नहीं होता था लेकिन समय के साथ इंडिया भी काफी ज्यादा robotics production करने लगा है। तो देखते है इंडिया की Top 10 कंपनीज

Top 21 Robotics Companies In India 

  • ASIMOV Robotics Pvt Ltd
  • Fanuc India
  • Gridbots
  • Sastra Robotics 
  • Systemantics Robotics
  • IFUTURE ROBOTICS
  • Credence robotics 
  • Rapyuta Robotics
  • Bharati Robotic Systems
  • DIFACTO Robotics and Automation
  • Ekzen 
  • ARAPL
  • GreyOrange Robotics
  • Gade Autonomous Systems
  • Hi-Tech Robotics Systems Ltd
  • Asimov Robotics
  • Navstik Labs
  • Omnipresent Robot Tech
  • Special Mention
  • Mukunda Foods
  • Team Indus

ऐसे में अगर आप भी robotics के एरिया के लिए passionate है और इस फील्ड में अपनी जगह बनाना चाहते हैं यानि robotics कंपनी को शुरू करना चाहते हैं, तो आपको इस तरह की कंपनी open करने का पूरा प्रोसेस पता होना चाहिए। 

आज हम आपको इसी के बारे में step by step बताने वाले तो चलिए आगे बढ़ते है और देखते है की Robotics Company शुरू करने के लिए क्या करना चाहिए

How to Start a Robotics Company

Make A Clear Plan For Your Business

सबसे पहला step आता है की अपने business के लिए clear plan बनाइए। हर business की तरह robotics कंपनी शुरू करने के लिए भी आपके पास एकदम clear plan होना बहुत जरूरी है। जिसमें आपके पास इन सारे सवालों के जवाब हो, 

  • आपको इस Business के लिए कितना पैसा लगने वाला है?
  • आपका Target Market कौनसा होगा?
  • आप Customers कितना Charge लेने वाले है?
  • आपके Business का नाम क्या होगा?

इन सभी सवालों के जवाब पाने के लिए आपको इस फील्ड की deep study करनी होगी, ताकि आपको पता चल सके कि इस फील्ड की क्या requirements, expenses और scope है। अगर आप robotics फील्ड से educated होंगे तो आपके लिए ऐसा कर पाना काफी आसान हो जाएगा। आपको robotics फील्ड का Niche भी select करना होगा यानी आप Autonomous Robots niche में वर्क करने वाले हैं या फिर Cloud Robotics में? Soft Robotics आपका niche होगा या Fogg Robotics? 

इस process में मार्केट कंपटीशन का भी पता लगाएं। Robotics business launch करने के लिए आपको एक production center, raw materials जैसे Steel Aluminium Copper Bronze Brass Foam Core PVC और Plexiglass की जरूरत होगी। इसके अलावा Computers, Printers और High Speed Internet जैसी बेसिक जरूरत तो आप पूरी करेंगे। इसलिए इन सब खर्चों को ध्यान में रखते हुए ही business plan बनाइए। 

Create A Legal Entity

आपको अपना बिजनेस structure type डिसाइड करना होगा और Sole Proprietorship, Partnership, Limited Liability Company(LLC) जैसी पॉपुलर लीगल legal business entity में से सूटेबल entity establish करनी होगी।

वैसे स्मॉल स्केल robotics production बिज़नेस के लिए Sole Proprietorship सबसे अच्छी legal suitable entity हो सकती है। 

Register For Taxes and Open A Business Bank Account

अपना बिज़नेस शुरू करने से पहले आपको काफी तरह के Taxses के लिए रजिस्टर करना होगा और अपने बिज़नेस बैंक अकाउंट भी बनवाना होगा। ताकि accounting और tax filing प्रोसेस आसान हो सके और आपके पर्सनल assets जैसे कि घर गाड़ी कंपनी के assets से separate और protected रह सके। 

Obtain Necessary Permits and Licenses

बिज़नेस के लिए Permits और Licenses इतने जरूरी होती है कि इनके बिना आपका बिजनेस बंद भी हो सकता है। इसलिए इस कदम को सीरियसली आप लीजिएगा और स्टेट और लोकल बिजनेस लाइसेंस रिक्वायरमेंट्स को टाइम पर पूरा करें। इसके बारे में आपको अपने शहर और कंट्री के क्लब, ऑफिस से सारी जानकारी मिल जाएगी।

इसमें service contract, informed consent agreement, labor safty requirment और certificate of occupancy जैसे डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ सकती है।

Collect Funds For Your Business

Robotics Production बिज़नेस शुरू करना काफी expensive हो सकता है। चाहे आप इसे बहुत ही छोटे स्केल पर शुरू करने की सोच रहे हो लेकिन आपको इस बिज़नेस के लिए फंड जुटाना ही होगा। जब बिज़नेस Finance की बात आती है तो सबसे effective तरीका होता है एक बेहतर business plan को तैयार करना, क्योंकि अगर आपके पास workable और unique बिज़नेस plan है तो आपका bank, investors आपके दोस्त को आपके बिज़नेस में invest करने में ज्यादा देर नहीं लगेगी।

Fund के लिए आप अपने personal stock सेल कर सकते हैं, bank में loan के लिए अप्लाई कर सकते हैं, इसके अलावा Donor Organizations और Angel Investors की मदद भी आप ले सकते है। 

Insurance

अपने बिज़नेस का Insurance करवाना भी बोहोत जरुरी होता है। अपने बिजनेस को secure करने के लिए insurance जरूर करवाएं और insurance करवाने से पहले अपने बिज़नेस के according insurance नॉलेज लेना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।

क्योंकि डिफरेंट टाइप के बिज़नेस में डिफरेंट risk होते हैं, जिनके according insurance policy क्रिएट की जाती है।  अगर आपके अपने बिज़नेस risk को लेकर sure नहीं है तो जनरल General Liability Insurance छोटे बिज़नेस के लिए एक कॉमन coverage होता है। 

Protect Your Intellectual Property

अगर आप robotics production कंपनी शुरू करने वाले है तो आपको Intellectual Property को Trademark, Copyright और Patent जैसा प्रोटेक्शन भी देना चाहिए। ताकि आप अपनी कंपनी के Logo और Other डाक्यूमेंट्स और Softwares को प्रोटेक्ट कर सके। 

Hire Technical Staff

यह फील्ड Artificial Development, Software, Apps, Graphics Software, Machine Learning और मशीनों से जुड़ा field है। इसलिए आपको computers, internet फैसिलिटी और ऑफिस रिलेटेड सेटअप तो तैयार करना ही होगा। इसके अलावा आपको ऐसा Technical Staff Hire करना होगा जो आपकी कंपनी को चलाने में important role play करेंगे।

जैसे एक CEO, Production Manager, Creative Director, Robotics Engineers, technicians, Accountant, Human Resources, Admin Manager, Sales and Marketing Executive और Technical Help Desk Officer की पोस्ट पर hiring करनी होगी। यह hiring आप अपनी कंपनी के बजट के अकॉर्डिंग कर सकते है। 

Choose A Location

अपने robotics production कंपनी के लिए लोकेशन चुनते टाइम यह कोशिश कीजिए कि आप सेंट्रल लोकेशन को select करे। लोकेशन सिलेक्शन के बाद आपको इन बातों का ध्यान जरूर से रखना चाहिए, लोकेशन की डेमोग्राफी, उस लोकेशन में robots और robotic services की डिमांड, उस लोकेशन में मौजूद robotics production कंपनीज की संख्या, उस community या स्टेट के लोकल laws and regulations पर भी ध्यान दे।

Create A Strategy To Increase Brand

अपने ब्रैंड की awareness बढ़ाने के लिए आपको Strategy बनानी चाहिए। अपना बिज़नेस सेटअप करने और बिज़नेस से जुड़ी सारी फॉर्मेलिटी पूरी करने के अलावा अपने ब्रांड को प्रमोट भी करना होगा। तभी आप एक कॉरपोरेट आईडेंटिटी बन पाएंगे। इसलिए अपने टारगेट मार्किट और customers को अट्रैक्ट करने के लिए strong brand awareness strategy को डेवेलोप करे। 

इस तरीके से आप robotics कंपनी शुरू कर सकते हैं और आपकी robotics कंपनी कितना profit बना सकती है इसका कोई फिक्स क्राइटेरिया नहीं है। इस बिज़नेस में scope और profit तो बहुत ज्यादा है लेकिन आपको High Quality Creation करना आना चाहिए। Production purpose robotics के साथ-साथ जनरल consumers के लिए भी fine products बनाने की एबिलिटी होनी चाहिए। 

Leave a Reply