Forex Trading For Beginners In Hindi

  • Post author:
  • Post last modified:October 2021

Trading आज से कई साल पहले सिर्फ आमिर लोगो के इंटरेस्ट की चीज मानी जाती थी। लेकिन आज की डेट में छोटे बिज़नेस, वर्किंग प्रोफेशनल, स्टूडेंट, हाउसवाइफ जो भी side income करना चाह रहा है वो Trading को समझ रहा है उसे सिख रहा है उसमे इंटरेस्ट ले रहा है। 

आज की डेट में इंडिया में 2 करोड़ से ज्यादा लोग इंडिया में ट्रेडिंग करते है। इसका बोहोत बड़ा रीज़न ये है की पहले ट्रेडिंग करने के लिए कुछ ही फर्म्स होती थी उनमे जाकर रजिस्टर करना पड़ता था, baying के लिए request करो, selling के लिए request करो ऐसी काफी परेशानिया होती थी। 

लेकिन आज की डेट में हर चीज ऑनलाइन हो चुकी है, आसान हो चुकी है आप फ़ोन से ही ट्रेडिंग कर सकते हो। इसलिए इसकी awareness बढ़ रही है इसमें लोगो का इंटरेस्ट बढ़ रहा है। सबसे पहले हम ये देखेंगे की ट्रेडिंग क्या है? उसके बाद हम देखेंगे की Forex Trading क्या है? जो की आज कल पूरी दुनिया में बोहोत popular है। 

उसके बाद Forex Trading को कैसे सीखना है? कैसे उसमे invest करना है? कैसे उससे कमाना है? इन सभी के बारे में हम आज आपको बताने वाले है। 

Trading क्या है?

Trading का मतलब होता है किसी चीज लेना और उसके बदले में कुछ देना मतलब चीजों को एक्सचेंज करना। किसी भी चीज को ख़रीदन और बेचना भी Trading है। कुछ लोग shares को खरीदते है और बेचते है, कुछ currencies को खरीदते बेचते है, कुछ brands को और कुछ Gold को खरीदते बेचते है इसी को Trading कहा जाता है। 

Trading एक ऐसी चीज है जिसमे किसी चीज के दाम, डिमांड घटने और बढ़ने दोनों में प्रॉफिट कमाया जा सकता है। अगर सही तरह से काम किया जाए तो आप दोनों में काफी अच्छा कमा सकते है। ट्रेडिंग से आप अपनी रेगुलर इनकम के साथ बोनस इनकम बना सकते हो। 

Top 4 Trading Market’s

  • Currency Market (Forex Trading)

Forex Trading जिसके बारे में आज हम देखने वाले है। Currencies के बीच ट्रेड करने को ट्रेडिंग की भाषा में Forox Trading कहा जाता है, जिसके बारे में हम आगे देखने ही वाले है।

  • Share Market (Stock Market)

आपको तो शेयर मार्केट के बारे में पता ही होगा जिसे stock market भी कहा जाता है। आज लोगो के बीच ये ट्रेडिंग काफी popular होती जा रही है और काफी लोग इसका अच्छा फायदा भी उठा रहे है।

  • Commodity Market 

Commodity Market में हम उन चीजों की ट्रेडिंग कर सकते है जिन्हे हम हमारे रोजमर्रा के जीवन में इस्तेमाल करते है। जैसे oil, gold, agriculture products इन चीजों में आप ट्रेड कर सकते हो।

  • Digital Currencies 

अब शायद ही मुझे आपको इसके बारे में बताने को जरूरत पड़ेगी। हर कोई जानता है की दुनिया में Cryptocurrencies का मार्केट कितना बढ़ता जा रहा है। लाखो लोग इसका फायदा ले रहे है और लाखो उसमे अपना पैसा गवा भी रहे है। जिसकी वजह है अधूरी जानकारी। खैर हमे आज के टॉपिक की और बढ़ना है तो चलो देखते है

Forex Trading क्या है?

Forex Trading का मतलब है की हम currencies को एक्सचेंज कर पैसे कमाते है। जैसे शेयर मार्किट में शेयर ख़रीदा जाता है और बेचा जाता है वैसे ही forex trading में currencies के बिच में ट्रेड होता है (Rupees, Dollar, Euro)। 

जब हम घूमने जाते है तो नेचुरल है हम currency एक्सचेंज करते है। अगर US जाते है तो हमारे rupees को US Doller में एक्सचेंज करते है। दुनिया में काफी सारी currencies है और हर currency के दाम घटते रहते है और बढ़ते रहते है। जैसे डॉलर की price आज से 10 साल पहले 50 rupees हुआ करती थी और आज 75 rupees है। 

जहा भी किसी चीज का price घटता या बढ़ता है तो वहां trading की जा सकती है, वहां पर profit बनाया जा सकता है, वहां पर invest किया जा सकता है। 

अगर 10 साल पहले किसी ने डॉलर और rupees पर invest किया होगा और आज उसे exchange करे तो अच्छा profit कमा सकते है। प्रॉफिट देख कर आपका मन कर रहा होगा की चलो इसी में ट्रेडिंग करते है। लेकिन नहीं, जब तक किसी चीज की अच्छी नॉलेज नहीं हो तब तक उस चीज में investment नहीं करनी चाहिए। 

4 Ways To Trade In Forex Market

a) Scalping 

Scalping में ट्रेडर्स बोहोत कम टाइम के लिए ट्रेड करते है। मतलब थोड़े सा प्रॉफिट हुआ तो ट्रेड कर लिया। ये थोड़ा सा मुश्किल भी हो सकता है क्योकि इसमें आपको हर बारीक़ से बारीक़ चीज को देखना होता है और हर एक पॉइंट को अच्छे से समझना होता है। ऐसा इसलिए भी होता है क्योकि छोटे-छोटे उप डाउन पर आप ट्रेड करते हो। 

b) Day Trading 

Day trading में ट्रेडर्स पूरा दिन करेंसी पेअर पर ट्रेड करते है। 

c) Swing Trading 

Swing trading थोड़ी आगे होती है डे ट्रेडिंग से। मतलब डे ट्रेडिंग में आप एक दिन से ज्यादा ट्रेड करते हो और जब आपको लगता है की आज अच्छा प्रॉफिट हो सकता है तो आप ट्रेड करते हो। जैसे आपने आज ट्रेड किया और कुछ दिन या हफ्तों बात आपको लग रहा है की आज अच्छा प्रॉफिट हो सकता है तो आपने उस दिन ट्रेड कर अपना प्रॉफिट कमाया। 

d) Position Trading 

Position trading एक लॉन्ग टेरन एप्रोच होती है, इसमें ट्रेडर्स कुछ महीनो तक या कुछ सालो तक का प्लान बनाते है। आप कुछ सालो के लिए ट्रेड करते हो ताकि आपको आने वाले समय में प्रॉफिट मिले तो आप उसे इस्तेमाल कर सको। 

Forex Trading के फायदे 

Largest Trading Area 

दुनिया में काफी देश है और हर देश की अपनी करेंसी है। इसलिए forex मार्किट सबसे बड़े मार्किट में से एक है जिसकी वजह से इसमें ट्रेडिंग चलती रहती है। 

आपको अगर ये जानना है की forex trading का एरिया कितना बड़ा है तो आपको एक बात बता देते है। 2019 के एक रिपोर्ट के अनुसार एक दिन में forex market में लगभग $6.6 trillion की ट्रेडिंग की जाती है, जो की stock market से 25% बड़ा है। 

Easily Accessible Market 

आप अपना अकाउंट आसानी से सेटअप कर सकते हो, आप एक से तीन दिन में अकॉउंट सेट कर सकते हो। आपको टाइमिंग भी ज्यादा मिलती है, weekdays में आप 24 घंटे ट्रेड कर सकते हो। 

Benefit of Leverage 

Borrowed funds को ट्रेडिंग की भाषा में leverage कहा जाता है जो हर मार्किट में होता है। लेकिन forex market में इसका रेश्यो ज्यादा होता है, जिसकी वजह से कई ट्रेडर्स high risk पर high profit कमा लेते है। 

Simple Tax Rules 

बोहोत सारे मार्किट के मुकाबले forex market के tax rules आसान होते है। बोहोत सारे गवर्नमेंट इसके tax को आसान बनती है क्योकि इससे उनके GDP में सुधर होता है। 

No Price Manipulation 

Forex Market में ऐसा कभी नहीं होता की किसी ब्रांड ने कुछ स्टेटमेंट को रिलीज़ किया, किसी influencer ने कुछ बोल दिया और मार्किट हिल गया, किसी celebrity ने कोई ट्वीट कर दी जिसकी वजह से forex market में कुछ उतर चढाव आ गया। इस तरह की price manipulation Forex Trading में नहीं होती। 

Dark Side of Forex Trading 

Lack of Knowledge 

जो सबसे बड़ी बात है वो ये है की काफी सारे लोग forex trading में आते तो है लेकिन अधूरी नॉलेज लेकर आते है। पैसा तो कमाना है लेकिन मेहनत करने के लिए तैयार नहीं है। मार्क्स तो चाहिए लेकिन पढ़ने के लिए कोई तैयार नहीं है। 

ऐसे में हम सुनी सुनाई बातो पर भरोसा कर लेते है और उनके बताए रास्तो पर चलते है। किसी ने कह दिया की ये बोहोत आगे जाएगा तो उसमे invest कर दिया, किसी ने कहा की ये नहीं वो बोहोत अच्छा है तो उसमे ट्रेड कर लिया। कुछ इस तरह से हमारी investment सिर्फ लोगो के भरोसे होती है और इसमें नुकसान ज्यादा मिलते है। 

आपको एक बात बताते है की आप चाहे किसी भी मार्किट में ट्रेड कर लो लेकिन आपको नॉलेज होनी चाहिए तभी आप कमा सकते है। अगर आपको नॉलेज नहीं है तो आपको फायदा कम होगा और नुकसान ज्यादा होगा। 

Risk 

Risk लेना गलत नहीं है लेकिन risk कहा लेनी है और कहा नहीं ये भी जरुरी होता है। बिना पीछे देखे गाड़ी का दरवाजा खोलना बोहोत बड़ा risk हो सकता है। अगर आप पीछे देख कर खोलते है तो भी risk है अचानक कोई गाड़ी आ सकती है लेकिन आपने risk को मैनेज तो किया। आपको risk को कहा लेना है ये समझ में आना चाहिए। 

पैसा कमाने के बोहोत मौके मिलेंगे लेकिन गवाने के लिए एक गलती काफी होती है। इसलिए जब आप किसी भी तरह की ट्रेडिंग सीखोगे तो risk को मैनेज करना भी सीखो। कितना risk लेना चाहिए, कहा पर लेना चाहिए, कितना loss आप झेल सकते है इन बातो को जरूर समझ लो। 

हर चीज के फायदे भी होते है और नुकसान भी होते है लेकिन आगे वो बढ़ते है जो फायदों का फायदा उठाते है और risk का ध्यान रखते है। ट्रेडिंग से वो लोग बोहोत कमाते है जो इसके advantages को समझते है और disadvantages का ख्याल रखते है। 

Conclusion 

हमने ट्रेडिंग के टाइप को देखा, हमने ट्रेडिंग क्या होती है ये भी देखा। हमने forex trading के बारे में आज सीखा, forex trading में हम कैसे invest कर सकते है, कैसे सिख सकते है और कौनसी चीजे करनी चाहिए, इसके advantages का कैसे फायदा उठाना है और उनके बारे में भी देखा जिनका हमें ध्यान रखना चाहिए।

Leave a Reply

This Post Has One Comment

  1. shubham

    Great Share