दोस्तों अगर आप एक ब्लॉगर है तो आपके लिए एक काफी अच्छी खुशखबरी है। Google ने हाल ही में अपने सभी creators को एक ईमेल भेजा है, जिसमे google ने बताया है की आने वाले कुछ दिनों में वो Anchor Ad को Desktop पर भी enable करने जा रहा है।
Google AdSense एक काफी बड़ा और अच्छा monetization program है जिसे गूगल खुद चलता है। अगर इस program की मदद से आप भी पैसा कमाते है तो ये जानकारी आपके लिए काफी फायदेमंद होने वाली है।
दोस्तों आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर AdSense की अलग-अलग ads को लगाते है। कुछ लोग Auto Ads को इस्तेमाल करते है तो कुछ लोग Manual Ads को इस्तेमाल करते है। ये अपनी-अपनी पसंद होती है की कौन कौनसी ads को इस्तेमाल करना चाहता है।
आपने देखा होगा की google के Auto Ad सेक्शन में एक feature है Anchor Ad का, जो की अभी तक सिर्फ Mobile Phone पर ही काम करता था। लेकिन google के हाल ही के announcement में google ने सभी creators को ईमेल की मदद से बताया है की वो इस Anchor Ad को अब Wider Screen वाले devices पर भी enable करने जा रहा है। जैसे Computer, Laptop
Read Also: How To Enable AdSense Anchor Ad on Desktop in English
Anchor Ad क्या है?
Anchor Ad एक टाइप की ad होती है जो device screen में या तो top में दिखाई देती है या bottom में दिखाई देती है। Anchor Ad को अभी तक सिर्फ mobile में ही दिखाया जा रहा था लेकिन कुछ दिनों बाद यह computer जैसे devices पर भी दिखाई देगी। Anchor Ad को device में दो जगहों पर लगाया जाता है, device screen के top में या bottom में। Top में इस्तेमाल होने वाली ad तभी दिखती है जब user web page को scroll करता है। वही bottom में इस्तेमाल होने वाली Anchor Ad को दिखने के लिए scroll करने की जरुरत नहीं होती।
जैसे ही ad code लोड हो जाते है तो यह ad दिखाई देना शुरू हो जाती है। Anchor Ad को आप close भी कर सकते है यानि की minimize और maximize भी कर सकते है। ये ad कैसी दिखाई देती है इसके लिए आप निचे दिखाई देने वाली images में देख सकते है।
AdSense Anchor Ad For Mobile
Top Anchor Ad
Top Anchor Ad Mobile Phone में web page को scroll करने पर दिखाई देने लगती है। जैसे हमारी दूसरी ads को सिर्फ लोड होने भर की देर होती है और वो दिखाई देना शुरू हो जाता है, वैसे anchor ad के लिए page को scroll करना पड़ता है। जब हम page को scroll करते है तो यह ad active हो जाती है।
Bottom Anchor Ad
Bottom Anchor Ad को किसी ट्रिगर की जरूरत नहीं होती है। जैसे बाकी ads code लोड होने पर दिखने लगती है वैसे ही इस ये ad भी दिखने लगती है।
जिस तरह से हम दूसरी ads को ad code की मदद से जहा चाहे वहा लगा सकते है वैसे हम anchor ad के साथ नहीं कर सकते। यह ad Sticky Ad होती है जो या तो bottom में लगती है या top में लगती है या कुछ extra plugin की मदद से आप इसे दोनों ही जगहों पर एक साथ लगा सकते है, लेकिन इसे web page के बिच या widgets में नहीं लगा सकते।
AdSense Anchor Ad For Desktop
दोस्तों हमने ये तो देख लिया की AdSense Anchor Ad मोबाइल डिवाइस पर कैसे दिखते है, अब हम ये देखेंगे की Anchor Ad Desktop पर कैसे दिखेगी। हलाकि इसके बारे में शायद ज्यादा images आपको गूगल पर ना मिले, लेकिन आप फिर भी इसे देख सकते है की anchor ad desktop पर कैसे दिखेंगे।
जैसे हमारी mobile phone की anchor ad को active होने के लिए scroll करना जरूरी होता है। बिलकुल वैसे ही desktop पर दिखने वाली anchor ad को active होने के लिए action की जरूरत होती है।
अगर आप इसे live देखना चाहते है तो आपको आपके adsense अकाउंट में जा कर देखना होगा कि ये कैसे काम करता है।
AdSense Anchor Ad को Desktop पर कैसे लगाए या enable करे?
वैसे तो google के दिए जानकारी के मुताबिक यह ad साइट पर अपने आप दिखने लग जाएगी। लेकिन अगर आपके साइट पर नहीं दिख रही है तो आपको उसे खुद से enable करना होगा। इसके लिए आप आगे की procedure को फॉलो कर desktop के लिए anchor ad enable कर सकते है।
Step: 1 अपने AdSense account में login करे
Step: 2 Menu में दिखाई देने वाले Ads section पर click करे
Step: 3 निचे आपको आपके sites की list दिखाई देगी उनमे से किसी भी साइट के edit section पर click करे
Step: 4 Right साइड में आपको काफी सारे options दिखाई देंगे जिनमे से आपको Ad Formats पर click करना है।
Step: 5 अगर Wide Screen के आगे वाला option check किया हुआ है तो उसे वैसा ही रहने दे और अगर check नहीं किया है तो उसे enable कर दे।
AdSense Anchor Ad Desktop पर कब दिखाई देंगे?
Google की दी गई जानकारी के मुताबिक यह ad feature 19 जुलाई 2021 से दिखाई देना शुरू हो जाएगा। इस official अपडेट का लिंक हम निचे देंगे आप उसे चेक कर सकते है।
AdSense Anchor Ad को Desktop पर Disable कैसे करे?
अगर आप चाहते हो की AdSense Anchor Ad desktop पर नहीं दिखाई दे तो इसके लिए आपको पिछले Step 5 को reverse में follow करना होगा। यानि की wide screen के आगे जो enable किया हुआ option है आप उसे disable कर दीजिए, आपकी ad desktop device पर दिखाई नहीं देगी।
आज मतलब की 20 July 2021 को हमने काफी sites को visit किया, लेकिन किसी पर भी Desktop Anchor Ad देखने को नहीं मिली। Google के मुताबिक तो कल यानी 19 July को ही ये ad दिखाई देनी चाहिए थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
शायद को सकता है की इसे कुछ users के लिए ही enable किया गया हो और जब google को लगेगा की उनके device पर ये ad सही से काम कर रही है तो सभी के लिए इसे release किया जाएगा। हो सकता है इस week के end तक desktop ad सभी के लिए enable हो जाएगी। तो देखते है क्या होता है।
क्या आपके devide पर ये ad दिखाई दे रही है या नही हमे कॉमेंट कर जरूर बताएं।