दोस्तों आज हम आपको कुछ ऐसी Web Hostings के बारे में बताने वाले है जो की india के लिए सबसे best मानी जाती है। ढेर सारी ऐसी Web Hosting है जो अच्छी service देने का दावा करती है और कई बार तो user उनकी अच्छी offers और कम prices की चक्कर फस जाते है। ऐसे में उन्हें उसका नुकसान भी भुगतना पड़ता है और काफी problems भी आते है।
जैसे उन्हें Performance अच्छा नहीं मिलता जिस वजह से उनकी Website Slow हो जाती है। वो अपने साइट को किसी दूसरे लोकेशन या Web Hosting में shift तो करना चाहते है लेकिन उन्हें वो facility नहीं मिलती। कुछ ऐसी भी hosting होती है जो users को पहले तो काफी सस्ती hosting देती है लेकिन बाद में renew करते वक़्त उनसे काफी तगड़े पैसे वसूलती है।
तो आज हम आपको कुछ ऐसी Web Hosting के बारे में बताने वाले है जो की काफी अच्छी service देती है। साथ ही इन Web Hostings को इंडिया में काफी ज्यादा इस्तेमाल और पसंद किया जाता है। तो चलो देखते है की कौनसी है वो,
Top 10 Best Web Hosting In India For 2021
- Hostinger – Most Popular Web Hosting (Best For Beginner)
- DomainRacer – Most Affordable Hosting Option for Startups
- Bluehost – Best Web Host For Beginners Also (Better For Beginner)
- Dreamhost – Most Affordable Month-to-Month Plan
- HostGator – Best for Lean/Minimal Needs (best in india)
- GreenGeeks – Best Eco-Friendly Hosting
- WP Engine – Best Managed WordPress Hosting
- HostArmada – Best Customer Service
- FastComet – Budget-friendly WordPress hosting
- Namecheap – Most Popular and Good For Beginners
एक रिपोर्ट के अनुसार January से लेकर July तक के 4 ऐसे Hosting Services है जिनको india में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया गया है। जो की आगे है
Hosting Provider | Price Starts | Rating | Website |
Hostinger | 79/month | 4.9/5 | Hostinger |
DomainRacer* | 59/month | 4.8/5 | DomainRacer |
BlueHost | 175/month | 4.9/5 | BlueHost |
HostGator | 99/month | 4.8/5 | HostGator |
HostArmada | 296/month | 4.6/5 | HostArmada |
Hostinger – Most Popular and Best In India
फायदे
- Bandwidth Unlimited है
- 30 Days Money Back Guarantee
- Multiple Data Center
- Free Domain
- Free SSL
- 99.95% Uptime
- Good Support (under 30 min)
- Cheap Compare To Other
- Best For Beginners
नुकसान
- फ़ोन कॉल Support नहीं है
About Hostinger
आज के समय में ये काफी ज्यादा popular होती जा रही है और खास कर india में। इसके काफी reasons भी है, जैसे की Unlimited Bandwidth, Free SSL, Free Domain, Large SSD Storage, 30 Days Money Back Guarantee और इतना सब कुछ काफी कम price में। अगर अभी के समय में दूसरी Hosting Provider कंपनियों से compare करे तो Hostinger काफी सस्ते rate में काफी अच्छी service दे रही है।
Hostinger Company कितने टाइप की Hosting provide करती है?
अगर बात करे की Hostinger कितने types की Hosting provide करती है तो आप इस इमेज में देख सकते है। Hostinger लगभग 7 types की hosting provide करती है।
- Shared Web Hosting
- Cloud Hosting
- WordPress Hosting
- cPanel Hosting
- VPS Hosting
- Minecraft Hosting
- CyberPanel VPS Hosting
हलाकि कुछ ऐसे types है जिनके बारे में आपने पहले कभी सुना नहीं होगा। Hostinger ने इन्हे कुछ दिनों पहले ही add किया है।
Price:
अगर बात करे इसके Plans और Price की तो, Hostinger के plans काफी सस्ते है साथ ही quality service भी मिलती है। Hostinger का पहला plan जो की Single Website के लिए है वो सिर्फ 79 rupees में है और जो सबसे popular plan है वो Premium Web Hosting है।
79 वाला plan उनके लिए है जो अपने website या blog की journey शुरू करना चाहते है। इनका Premium Plan जो की 159 का है, ये beginners के लिए भी और medium बिज़नेस के लिए भी बेस्ट माना जाता है। जिसमे आपको 100GB SSD, 100 Website, 25000 Visits Monthly, Free SSL, Free Domain, Unlimited Bandwidth जैसे फीचर्स देखने को मिलते है।
Uptime:
वही बात करे इनके uptime की तो वो खुद कहते है की हम 99.99% uptime देते है, लेकिन हमने जो experience किया है उसके हिसाब से 99.95% का uptime हमें मिला है, जो की काफी अच्छा है।
Support:
Hostinger का support खास कर हमें बोहोत अच्छा लगा था शुरुआत में, इनकी team 30 मिनट के अंदर reply भी देती थी, मतलब की हमें हमारे problem का solution 30 के अंदर मिल जाता था। लेकिन कुछ दिनों से काफी users की कम्प्लेंट्स आ रही है की ये reply जल्दी नहीं दे रहे जिससे उन्हें काफी देर इंतजार करना पड़ रहा है।
हलाकि ये problem हमें भी आ रही है लेकिन हमारा main ब्लॉग Hostinger के Business Hosting पर होने की वजह से हमें speed काफी अच्छी देखने को मिल रही है।
Hostinger की Business Hosting थोड़ी costly है लेकिन इतनी भी नहीं, आपको ज्यादा से ज्यादा 1,000 रुपए extra देने होंगे। लेकिन आपको इन extra 1,000 में performance काफी तगड़ी मिल जाएगी। वही देखे तो काफी कम बार हमें इनके हेल्प की जरुरत होती है। Hostinger call support नहीं देता है जो की एक disadvantage है लेकिन इनका Live Chat support हमारे हर problem को solve करता है।
Special:
अगर देखे तो Hostinger की लगभग 90% तक की traffic india से आती है। India के लिए इसका response time काफी अच्छा है क्योंकि इनके server सिंगापुर में भी है और सिंगापुर india के काफी नजदीक है। जिसकी वजह से response काफी जल्दी मिल जाता है और साइट की speed भी अच्छी होती है।
Conclusion:
हमने Hostinger के फायदे देखे, नुकसान देखे, Price, Uptime और Support के बारे में देखा। Last में हमने ये भी देखा की Hostinger के लगभग 90% user india से आते है। अगर आप india से है और एक beginner है और एक अच्छी के साथ साथ Affordable Hosting की तलाश कर रहे है तो आपके लिए Hostinger एक Best option हो सकता है।
DomainRacer – Cheapest Hosting Plans
फायदे
- Limitless Pure SSD Storage
- Infinite Amount of Bandwidth
- Automated Backup Process
- 21x Faster Server Performance
- Free Ranking SEO Default Tool
- Lifetime Free SSL Installation
- Real-Time Customer Support
- 99.95% Uptime Assurance
- LMS Hosting Solution
- Advanced Security Tools
नुकसान
- Less Advertisement
- No Month to Month Plans
About DomainRacer
DomainRacer हलाकि ज्यादा पुराणी होस्टिंग कंपनी नहीं है लेकिन इन्होंने कम समय में अच्छा नाम बनाया है। जैसे की ये काफी सस्ती प्राइस में अच्छी सर्विस देता है। अगर आपका इंडिया में मेडियम बिज़नेस है और आप एक अच्छी होस्टिंग की तलाश में है तो आप इनके Linux Hosting को खरीद सकते है और अपने बिज़नेस को ग्रो कर सकते है। यहाँ आपको Shared, Reseller, VPS और LMS होस्टिंग्स देखने को मिलेगी।
Price:
DomainRacer काफी प्रकार के plans प्रोवाइड करती है जैसे Shared Hosting, Reseller Hosting, VPS Hosting और LMS Hosting. इनका जो सबसे पहला प्लान है वो है Basic जिसकी price 59/month वाला, इसमें आप एक वेबसाइट को होस्ट कर सकते है। दूसरा जो plan है उसकी price 99/month है और ये भी सिंगल वेबसाइट के लिए ही है लेकिन इसमें आपको SSD और storage अनलिमिटेड मिलता है। इनका जो सबसे पॉपुलर plan है वो है Advanced इसमें आप unlimited वेबसाइट को होस्ट कर सकते है और साथ ही आपको अनलिमिटेड फीचर्स भी देखने को मिलते है। अधिक आप निचे दिए इमेज में देख सकते है
Uptime:
DomainRacer अपने अपटाइम को काफी मेन्टेन रखती है और ये यूजर को 99.95% से ज्यादा का अपटाइम देते है। कम अपटाइम आपकी सर्विस की रैंक गूगल में डाउन कर सकती है। इसलिए अपनी सेर्विए को ऐसे होस्टिंग पर रखो जिसका अपटाइम अच्छा हो।
Support:
Hosting सर्विस में सपोर्ट काफी जरुरी माना जाता है और आप देख ही रहे है आज कल काफी होस्टिंग कंपनिया फ़ोन कॉल सपोर्ट नहीं देती है। लेकिन DomainRacer आपको फ़ोन कॉल सपोर्ट देती है जो की एक काफी अच्छी बात है। आपको इनकी और से 24/7 फ़ोन कॉल, लाइव चैट और ईमेल सपोर्ट मिलेगा। आप अपने किसी भी प्रॉब्लम को आसानी से सुलझा सकते है।
Special Features:
DomainRacer आपको काफी अच्छे फीचर्स देती है जिससे आपको काफी अच्छी सर्विस भी मिलती है। जैसे की ये LiteSpeed, Softacalous, डाटा redundancy के लिए RAID 5, JetBackup, cPanel और भी काफी फीचर्स प्रोवाइड करते है। इसी के साथ आपको काफी सारे SEO Tools भी दिए जाते है। जो आपको गूगल में बेहतर तरीके से रैंक करने में मदद करते है।
Conclusion:
DomainRacer कम प्राइस में काफी अच्छी सर्विस प्रोवाइड करती है, जो आपके बिज़नेस को 24/365 लाइव रखने में मदद करती है। आप काफी आसानी से अपना ब्लॉग या अपनी वेबसाइट सेटअप कर सकते हो, अपने प्लान्स को अपग्रेड कर सकते हो। आपको फ़ोन कॉल सपोर्ट भी मिलता है जो की एक काफी अच्छी बात है, आज कल ज्यादा तर होस्टिंग कम्पनिया ये सर्विस नहीं देती है। खास बात ये है की आपको यहाँ काफी तरह की होस्टिंग्स देखने को मिल जाएगी जिसके बारे में हम ऊपर बात कर चुके है।
BlueHost – Recommended By WordPress
फायदे
- High Uptime
- Fast Customer Support
- Unlimited Bandwidth
- 30 Days Money Back Guarantee
- Free Domain
- 99.99% Uptime
- Recommended By WordPress
- Unlimited Space
- Unlimited SSD
- Free Speed Boosting CDN
- Free Automatic Daily Malware Scan
नुकसान
- Website Transfer Free नहीं है
- Price थोड़ी ज्यादा है
About BlueHost
BlueHost को 2003 में found किया गया था। BlueHost दुनिया की सबसे बड़ी और popular Hosting provider कंपनियों में से एक है। अगर आप थोड़ा बजट बढ़ा सकते है तो BlueHost आपके लिए एक अच्छी choice हो सकती है। इसे इंडिया में भी काफी ज्यादा इस्तेमाल और पसंद किया जाता है। साथ ही Hostinger के बाद BlueHost दूसरी ऐसी कंपनी जो cheap price में best service देती है।
Price:
BlueHost के 3 Shared Hosting plans है जिसमे आपको affordable price में काफी अच्छी service मिल जाती है। इसका BASIC plan जिसकी price 175/month है। इसे आप single website host के लिए इस्तेमाल कर सकते है। दूसरा जो plan है वो PLUS है, इसकी price 299/month है। इस plan में आप unlimited websites host कर सकते है। Last जो plan है वो CHOICE PLUS है जिसकी price 299/month ही है, जिसमे आपको थोड़े ज्यादा features मिलते है। लेकिन इसे renew करते वक्त बाकी plans से ज्यादा charge किया जाता है।
Uptime:
BlueHost अपने uptime के लिए काफी मशहूर है, जहा bluehost का uptime 99.99% है जो की काफी अच्छा भी है। BlueHost के साथ आप अपनी साइट को हर वक़्त online रख रकते है। अच्छा uptime website के SEO के लिए काफी अच्छा होता है और साथ ही earning के लिए भी।
Features:
BlueHost आपके साइट के SEO को बेहतर बनाने के लिए SEO Tools provide करते है जिसकी मदद से आप अपनी साइट के SEO Best से Better बना सकते है। BlueHost के 92% से भी ज्यादा users india से आते है और इसका सीधा ये मतलब होता है की BlueHost को india में काफी इस्तेमाल किया जाता है। साथ ही BlueHost अपने usrs के लिए CDN की सुविधा भी provide करता है जिससे उनकी sites काफी तेजी से load होती है।
Support:
BlueHost की एक खास बात है की वो अपने users को 24/7 live chat और phone call का Support देता है। अगर आपको कोई problem आती भी है तो आप उसे चुटकी में solve करवा सकते है। आप उन्हें कभी भी live chat के या phone call की मदद से contact कर help ले सकते है और अपने सवालो के जवाब पा सकते है।
Conclusion:
BlueHost एक काफी पुरानी और फेमस Hosting Provider company है जो की अपने support, uptime और quality service के लिए जानी जाती है। जैसा की हमने देखा की bluehost के 92% से भी ज्यादा users india से आते है, अगर आप india से आते है तो bluehost आपके लिए एक अच्छी choice हो सकती है।
HostGator – Best For India
फायदे
- 99.9% Uptime
- 45 Days Money Back Guarantee
- Free Website Migration
- Free Domain & SSL
- Unlimited Bandwidth
- Unlimited SSD
- cPanel
- Call Support
नुकसान
- Renewal Price काफी ज्यादा होती है
HostGator:
Hostinger और BlueHost की तरह ही HostGator भी indian users के लिए काफी अच्छी hosting company है। क्योंकि HostGator के users में से 91% से भी ज्यादा users india से आते है। HostGator एक famous और काफी पुरानी company है जिसे 2002 में खोजै गया था। इनके plans थोड़े costly है लेकिन अगर service अच्छी चाहिए तो इतना तो बनता है।
Price:
HostGator का सबसे पहला plan जो की Starter Plan है जिसकी price 99/month है, जो की एक single domain plan है। दूसरा जो plan है वो भी single website के लिए ही है लेकिन इसमें आपको unlimited SSD, Email और unlimited data transfer जैसे features मिलते है। अगर आप एक medium lavel plan चाहते है तो आप Baby plan या Business plan ले सकते है। हलाकि HostGator के renewal prices थोड़े ज्यादा है लेकिन अगर आपको कुछ खास मिल रहा है तो थोड़े ज्यादा पैसे देने में क्या परेशानी है।
Uptime:
अगर बात करे HostGator के uptime की तो इनका uptime भी थोड़ा कम है जो की 99.9% है। HostGator ये दावा करता है की वो 99.9% का uptime maintain करेंगे और अगर आपको ये uptime नहीं मिलता है तो वो आपको एक महीने का free credit आपके hosting plan में जोड़ देंगे। मतलब की अगर आपको उनके बताए uptime जितना uptime नहीं मिलता है तो आपको एक महीना extra plan use करने मिल सकता है।
Features:
अगर आप india से है तो HostGator आपको 10x faster service provide करेगा और आपकी साइट पर users अगर india से ही आते है तो आपको speed काफी ज्यादा मिलने वाली है। HostGator आपको 45-days की money back Guarantee provide करता है जबकि दूसरी hosting कंपनियां सिर्फ 30-days की ही money back Guarantee देती है। HostGator पर आप EMI से भी अपने plan की शुरुआत कर सकते है। अगर आप PHP, Apache, Curl, Python, MySQL, phpMyAdmin, Ruby languages में अगर अपनी sites बनाते है तो HostGator आपके लिए एक सही option हो सकता है।
Support:
HostGator अपने support के लिए AWARED है, आपको किसी भी समय 24/7 phone call support मिलेगा। मतलब की आपको आपके हर problem का solution काफी जल्दी और सटीक तरीके से मिलेगा।
Conclusion:
HostGator भी एक पुरानी और popular Hosting Provider कंपनी है जिसके 91% से भी ज्यादा users india से आते है। वही अगर आप HostGator को चुनते है और आप india से है तो आपको service काफी अच्छी मिलेगी, india में आपको 10x ज्यादा speed मिलेगी। अगर आपको लगता है की आपकी expectation के हिसाब से आपको service नहीं मिल रही है तो आप 45 days के अंदर अपने पैसे return ले सकते है।
HostArmada – Cloud-based Hosting
फायदे
- Great Uptime (99.9%)
- Cloud Based SSD Hosting
- Ultra-fast Service
- Daily Backup
- Free SSL For All Domains
- Free Domain Registration/Transfer
- 45 Days Money Back Guarantee
- cPanel
नुकसान
- Limited Website Transfer
- High Renewal Rate
- No Monthly Plan
- LiteSpeed Server Available Only At Higher Plan
HostArmad:
HostArmada Web Hosting कंपनी Hosting दुनिया में इतनी पुरानी तो नहीं है लेकिन काफी कम समय में ये popular हो गई है। HostArmada 2019 में launch की गई थी और वो आज काफी अच्छे से perform कर रही है, साथ ही उसने कम समय में अपना अच्छा user base और नाम बनाया है। ये एक नई company है लेकिन इसके भी ज्यादा तर users india से ही आते है।
Price:
HostArmada के Shared Hosting plan की बात करे तो वो $3.99 (296/month indian rupees) से शुरू होते है, जो की single website plan है। इनका Web Warp plan $4.69 (348/month indian rupees) है जिसमे आपको unlimited sites का option मिलता है, साथ ही 30 GB Cloud SSD Storage मिलता है और 60,000 Monthly Unique Visitors सपोर्ट भी मिलता है। इनका जो तीसरा Shared Hosting plan है वो Speed Reaper है जिसकी price $ 5.66 (420/month indian rupees) है, इसमें आपको LiteSpeed Server मिलता है।
Uptime:
HostArmada भी आपको 99.9% तक का uptime provide करती है जो की दूसरी कंपनियां भी provide करती है। कोई भी company 100% का uptime आपको देगी नहीं और अगर कोई इसका दावा भी करता है तो वो अपनी commitment पूरी नहीं कर पाएगा।
Features:
HostArmada company एक Cloud Based SSD Storage provide करती है जो की काफी अच्छी बात है। Security भी एक काफी जरूरी factor होता है, अगर हम कम price के चक्कर में कोई सस्ती hosting लेते है और जब हमारे साइट पर attack होता है तब हमें ये समझ आता है। ऐसे में HostArmada काफी अच्छी security provide करते है जो AI based है। साथ ही आपको 45 days की money back Guarantee मिलती है।
Support:
HostArmada आपको 24/7 Ticketing/Phone call/Live chat support provide करती है। अगर आपकी website hack हो जाती है तो उसे restore करने में भी HostArmada की team आपकी मदद करेगी।
Conclusion:
HostArmada एक नई Web Hosting provider कंपनी है जो की VPS Hosting, Shared Hosting और साथ ही Dedicated Hosting भी provide करती है। हमने देखा की HostArmada Cloud Based SSD storage provide करती है जो की एक अच्छी बात है। वही ये आपके सभी sites के लिए free में SSL भी provide करती है। अगर price की बात करे तो इनके price भी affordable है।
App ke liye best hosting konsi he.
Dekho bhai, aaj bhi hamari website Hostinger par host hai aur kafi accha uptime bhi mil raha hai.
Agar aap ek beginner hai to aapke liye Hostinger ek best option rahega. Kyoki baki ki hosting mehangi hai aur jab aap use renew karte ho to aapko double price pay karni padti hai. Lekin Hostinger par aisa nahi hai, aapko jyada se jyada 700 se 800 extra dene honge.
But fir bhi Hostinger ka premium plan lagbhag per day 5k+ traffic handle kar sakta hai. Ye Mera khud ka experience hai, aaj hamari website par har din 7k se 8k users aate hai. Users aate hai view to 12k se aage aate hai. Aur Hostinger ka premium plan use aasani se handle kar leta hai. Thank you…
No doubt, all listed hosting companies are doing well. Of course, cost also matters but at the same time, it’s important how they handle critical conditions.
Yes, also uptime is very important. You can check the uptime of your hosting by whatainfo uptime calculator tool.
hostinger very affordable mein hostinger hi use karta hu Nice information
Yes, abhi ke time to hostinger best hai beginners ke liye