आज हम एक Best और Fastest Web Hosting कंपनी के बारे में देखने वाले है जो की Rocket.net है। Rocket.net एक नई Hosting Company है जो की fastest managed WordPress hosting प्रोवाइड करती है। इनकी service बेस है Cloudflare Enterprise CDN के ऊपर।
Rocket.net कंपनी Cloudflare Enterprise CDN को इस्तेमाल करती है और ये Cloudflare Free और Pro version अलग है। Cloudflare Enterprise CDN में आपको बेहतर CDN मिलता है, बेहतर Uptime मिलता है और साथ ही आपको बेहतर Security भी मिलती है।
Cloudflare Enterprise CDN की price शुरू होती है $6000 से और Rocket.net वाले इस प्लान को इस्तेमाल कर रहे है। इस प्लान को वो एक user के लिए नहीं बल्कि एक shared hosting की तरह काफी सारे users में बाट देते है।
Contents
Rocket.net Overview
Performance | A |
Average load time | 700 ms |
Average response time | 3 ms |
Pricing start | $30/month |
SSL | Yes |
WordPress support | Yes (1-click install) |
Support | Live Chat, Email, Phone Call |
Uptime | 100% |
Security | Cloudflare Enterprise WAF & Immunify 360 |

About Rocket.net
अगर इस कंपनी के बारे में बात करे तो ये एक नई Web Hosting कंपनी है जिसे 2020 में फाउंड किया गया था। इस कंपनी के जो CEO है उनका नाम है Ben Gabler और इन्हे WordPress, CDN, WAF, Edge, and Hosting में लगभग 17 साल का experience है। Ben Gabler कुछ कंपनियों के CEO भी रह चुके है और उन्होंने StackPath, HostGator GoDaddy जैसी कंपनियों में काम भी किया है।
Rocket.net Performance
वैसे तो सभी Hosting कंपनियां कहती है की हमारे बेहतर servers है, आपको बेहतर speed मिलती है, बेहतर service मिलती है और आपकी website काफी तेजी से load होती है। लेकिन सभी अपने प्रॉमिस को पूरा नहीं कर पाते वही कुछ तो सिर्फ हम उनकी service ख़रीदे इसके लिए उन सभी बातो को दिखते है।
लेकिन हमने Rocket.net का एक plan ख़रीदा और उस plan पर एक wordpress website को सेटअप किया। ताकि हमें पता लग सके की क्या ये जो कुछ भी कह रहे है क्या वो सच में सही है या नहीं।
Rocket.net Server Response Time
Rocket.net का जो server response है वो खास कर हमें काफी अच्छा लगा। हर जगह से response हमें काफी कम समय में यानी की 10 ms का ही देखने को मिला है। इसका एक रीज़न भी हो सकता है की ये cloudflare को इस्तेमाल कर रहे है तो आपको response तो अच्छा मिलना ही था।
Rocket.net के response को आप निचे दिखाए इमेज में देख सकते है
Rocket.net Speed
हमने जिस वेबसाइट को Rocket.net पर सेटअप किया था उसे हमने PageSpeed Insight से test किया और हमें काफी अच्छा result देखने को भी मिला। 81 का score हमें मिला है जो की मोबाइल के लिए है और अगर हम इस साइट को desktop पर open करते है तो 95 का score देखने को मिलता है।
आप देख सकते है की हमें दोनों भी test में काफी अच्छा score मिला है। हलाकि हमने default cache को ही इस्तेमाल किया है, फिर भी अच्छी speed हमें देखने मिली है।
हमारी जो दूसरी साइट है उस पर काफी ज्यादा load होता है, काफी सारे videos है लेकिन फिर भी हमे speed अच्छी मिल रही है।
जब हम पहली बार हमारी साइट को India या किसी दूसरी कंट्री से test करते है तो हमें थोड़ा ज्यादा समय यानि की 1 से 2.5 सेकंड लग सकते है। ये इसलिए की जब पहली बार हमारी साइट किसी कंट्री में लोड होती है तो वह के CDN उसे process कर store कर लेते है। इसकी वजह से पहली बार हमें थोड़ा ज्यादा समय लग सकता है, सिर्फ पहले user को ही।
जैसे अगर आप उस साइट को visit करते है तो उस country में जो cloudflare के CDN है वो उसके data को store कर लेंगे और बादमे जब भी कोई आप ही के कंट्री से उसे visit करता है तो उसे वो साइट काफी तेजी से दिखाई देगी।
Rocket.net Uptime
हम Rocket.net को पिछले 57 दिनों से इस्तेमाल कर रहे है और अभी तक हमें 0% भी downtime देखने को नहीं मिला है। पिछले 57 दिनों से हमारी साइट Live है एक बार भी down नहीं गई है।
Rocket.net का हमें लगभग 57 दिनों का Uptime 100% मिला है जो हमें खास कर बोहोत ज्यादा पसंद आया। हमने दूसरी sites को दूसरे hostings पर रखा है और हमें वहां ज्यादा से ज्यादा 98.85% तक का ही uptime मिलता है।
Rocket.net Cache
अगर आप Rocket.net को इस्तेमाल करते है तो आपको build-in cache plugin दिया जाता है और इसे आप manage नहीं कर कर सकते। आपको उसे सेटअप नहीं करना होता है, अपडेट नहीं करना होता है। इसकी आपको permission नहीं मिलती है। आप सिर्फ dashboard से cache को clear कर सकते है।
जैसे की हमने शुरुआत में ही देखा की Rocket.net Cloudflare CDN को इस्तेमाल करता है तो आपको cache store करने के लिए 200+ locations मिलते है। जिसकी मदद से आप आप अपने लोकेशन के हिसाब से उसे सेट कर सकते है।
Image Optimization
Image optimization भी आपको इसमें देखने को मिल जाता है और इसे भी आप manage नहीं कर सकते है। आपकी images automatically WebP format में convert हो जाती है। लेकिन आप ये नहीं देख सकते की कौनसी image optimize है और कौनसी नहीं।
इसी के साथ और भी काफी ऐसे optimizations features इसमें है लेकिन वो सभी background में होते है। इसका एक फायदा भी है की आपको कुछ करने की जरुरत नहीं होती है सब अपने आप ही होता रहता है। अगर आप optimization को manage करना चाहते हो तो आपको Wp Rocket plugin अलग से खरीदना होगा।
Rocket.net Data Center
पूरी दुनिया में इनके 20+ data centers है लेकिन एशिया में आपको सिर्फ एक ही data center है जो की टोकियो में है। लेकिन CDN है तो आपको फिक्र करने की जरुरत नहीं है आपको speed तब भी काफी अच्छी मिलेगी।
Domain Name
Rocket.net एक web hosting कंपनी है आप यहाँ से नया domain खरीद नहीं सकते है और न ही आपको इसने किसी भी plan में free domain मिलेगा। लेकिन आपको temporary domain मिल जाएगा जो की free रहेगा।
Rocket.net Plan and Pricing
Rocket.net के plans शुरू होते है $30/month से। जिसमे आपको 250,000 Unique Visits मिलते है, 10GB की storage मिलती है, 50GB की bandwidth मिलती है और आप इस plan में एक WordPress साइट को इनस्टॉल कर सकते है।
Unique Visits मतलब की अगर मैं आपकी साइट पर दिन में एक बार visit करता हूँ तो वो एक visit count होगा। वही अगर मैं एक ही दिन में 10 बार आपकी site को visit करता हूँ तो भी वो 1 ही visit count होगा।
बाकि plans के लिए आप इनके साइट को visit कर सकते है।
Ease of Use
Rocket.net जो Managed WordPress Hosting प्रोवाइड करा रहा है वह इस्तेमाल करने में काफी आसान है। यहां पर आपको किसी चीज की टेंशन नहीं लेनी optimization कि, security कि या CDN install करना है उसकी। सभी चीजें यहां पर अपने आप मैनेज हो जाती है, आपको सिर्फ यहां पर अपनी वेबसाइट बनाकर डालनी है।
Rocket.net Support
इनका support भी काफी अच्छा है, reply भी काफी जल्दी हमें मिल जाता है। साथ ही आप इनसे Live Chat, Email या Phone Call के जरिए मदद ले सकते है। Rocket.net आपको 24/7/365 दिन support देता है जो की एक अच्छी बात है।
Rocket.net Security
Security की बात करे तो आपको काफी अच्छी security मिलेगी क्योंकि Rocket.net cloudflare को इस्तेमाल कर रहा है। Cloudflare के enterprise plan में आपको एक खास तरह की security मिलती है जो की Cloudflare Enterprise WAF है। ये एक firewall होता है जो सभी अटैक को पहले ही फ़िल्टर कर देता है।
साथ ही आपको Immunify 360 भी मिल जाएगा की अगर गलती से कोई malware आ भी गया तो वो उसे हटा देगा। हलाकि ये दोनों भी चीजों को आप manually कंट्रोल नहीं कर सकते ये backend में मैनेज की जाती है।
Rocket.net Pros
- Enterprise Level CDN
- More Better Security WAF
- More Speed
- Great Uptime
- Staging Website
- Best Visitor Count
Rocket.net Cons
- No Email Hosting
- Ezoic Ads Not Supported
- Expensive
Bottom Line
Rocket.net बिगिनर्स के लिए नहीं है। लेकिन अगर आपकी वेबसाइट आपको थोड़ा बोहोत कमा कर देती है तो आप इसे इस्तेमाल कर सकते है। ये काफी अच्छी service दे रहे है $30 में आपको 250,000 visits मिल रहे है और साथ ही High लेवल CDN भी मिल रहा है।
Cloudflare का CDN मिल रहा है, High Security मिल रही है, बेहतर Uptime मिल रहा है। अगर आप इन सभी को अलग-अलग खरीदते है तो आपको वो काफी महंगा जाएगा। तो अगर आपकी एक establish वेबसाइट है तो एक बार इसे इस्तेमाल जरूर करे।